#Chandigarh #BJPMLAPramodVij #CarFire<br />Chandigarh के Sector-4 स्थित MLA Hostel में मंगलवार देर रात कार सवार युवक bjp mla pramod vij की Car को आग लगा दी। आरोपी मौके से फरार हो गए। सेक्टर- तीन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मंगलवार रात साढ़े 12 बजे की है।एमएलए हॉस्टल में संतरी ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि कार में सवार तीन युवक आए थे। <br />